For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : विधायक जून ने किया लेफ्टिनेंट साहिल दलाल का सम्मान

10:53 AM Jun 16, 2025 IST
haryana news   विधायक जून ने किया लेफ्टिनेंट साहिल दलाल का सम्मान
बहादुरगढ़ के नवनियुक्त लेफ्टिनेंट साहिल का सम्मान करते विधायक राजेश जून । -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 15 जून (निस)
क्षेत्र के युवा सैन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर राष्ट्र की सेवा करने का काम कर रहे हैं जो हम सबके लिए गौरव की बात है। यह बात विधायक राजेश जून ने रविवार को भारतीय सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट साहिल दलाल का स्वागत व सम्मान करते हुए कही। विधायक राजेश जून ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुए साहिल दलाल पुत्र कुलदीप का जाखोदा गांव पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर साहिल दलाल के पिता कुलदीप ने विधायक राजेश जून को बताया कि उनके पुत्र साहिल दलाल का आर्मी में चयन हुआ था और 4 जनवरी 2024 से देहरादून अकादमी में ट्रेनिंग शुरू हुई थी और ट्रेनिंग पूरी होने पर 14 जून 2025 को बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हुई है। उनके बेटे का चयन लेफ्टिनेंट के पद पर मैकेनाइज्ड इंफेंट्री 17 गार्ड्स में हुआ है और पोस्टिंग बाड़मेर में हुई है। विधायक राजेश जून ने कहा कि मैं स्वयं भी एयरफोर्स से रिटायर्ड सैनिक हूं और इस नाते लेफ्टिनेंट साहिल दलाल का स्वागत व सम्मान करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है।

Advertisement

वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर बने अभिनव छिल्लर

पासिंग आउट परेड के बाद माता-पिता के साथ अभिनव छिल्लर। - निस

देश सेवा से बढ़कर कोई जज्बा नहीं। इसी जज़्बे के साथ गांव लडरावण के बेटे अभिनव छिल्लर ने आई.आई.टी. रुड़की से बी.टेक के बाद भारतीय सेना जॉइन की। शनिवार को वायु सेना अकादमी हैदराबाद में पासिंग आउट परेड के बाद बेटे अभिनव छिल्लर को भारतीय सेना वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर कमीशन मिला। बहादुरगढ़ सहित पूरे झज्जर जिले का नाम रोशन करने वाले अभिनव छिल्लर बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी रहे। कक्षा 10वीं में से 10 सी.जी.पी.ए. लाने के साथ साथ बाहरवी कक्षा में सीबीएसई में पूरे देश में मैथ्स में 100/100 अंक ला कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सोनीपत में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद बाद रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अभिनव के पिता जयकिशन छिल्लर जेल विभाग से जेल अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वो भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए थे। अभिनव के भाई अभिषेक छिल्लर गांव में ही एक स्कूल का संचालन करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement