Haryana News : विधायक ने बांटे किसान एवं मजदूर योजना के चेक
असंध, 30 दिसंबर (हप्र)
मार्केट कमेटी के कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एव खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना-2013 के तहत आज असंध विधायक योगेन्द्र राणा द्वारा सोनिया पत्नी स्व. अनिल कुमार गांव जयसिंहपुरा को 5 लाख तथा भूपेंद्र गांव जलमाना को 37 हजार 500 रुपये की विशेष वित्तीय सहायता के चेक दिए गये।
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार यह चेक उन किसानों और मजदूरों के आश्रितों को दिए गए, जिनके खेती का कार्य करते समय दुर्घटना होने पर अंग भंग हुए तथा मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा सरकार की इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो कृषि, मशीनरी, औजार, टूल्ज, उपकरण, यंत्र व कुंआ खोदने, ट्यूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रेशर, कोल्हू, चारा काटने की मशीन, थ्रेसर पर कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई शरीर का अंग भंग हो जाता है।
इस दौरान असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, मंडी सुपरवाइजर धर्मबीर, मोहन लाल, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी कृष्ण धनखड़ मौजूद रहे।