Haryana News: पानीपत के गांव मांडी में लापता युवक की हत्या, खेतों में मिला शव
पानीपत, 28 मार्च (हप्र)
Haryana News: पानीपत के गांव मांडी से लापता 18 वर्षीय युवक आर्यन की हत्या कर दी गई। वीरवार सुबह उसका शव खेतों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
26 मार्च को दोस्त ने घर से बुलाया था
मृतक युवक की मां आशा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 मार्च की सुबह करीब 10 बजे उसका बेटा आर्यन घर से बाहर गया था। उसे गांव का ही निशु बुलाकर ले गया था, लेकिन जब रात 9 बजे तक वह घर नहीं लौटा तो मां ने निशु को फोन किया, लेकिन उसने आर्यन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
शरीर पर कई जगहों पर कटने के निशान
गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने खेतों में आर्यन का शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक के शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से कटने के निशान हैं, जिससे यह साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है।
पिता की पहले ही हो चुकी है मौत, मां करती है दुकान पर काम
आर्यन की मां आशा देवी इसराना में एक कपड़े की दुकान पर काम करती हैं, जबकि उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की जांच जारी, आरोपी की तलाश
इसराना थाना पुलिस ने मामले में आरोपी निशु और अन्य संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।