Haryana News : मंत्री ने दिलाया भरोसा, अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को रोजगार की गारंटी
भिवानी, 27 नवंबर (हप्र)
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) वैधानिक प्राधिकरण के अंतर्गत हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत करीब 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने नियमित किए जाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी विधायक घनश्याम सर्राफ व कपूर वाल्मीकि को अपना ज्ञापन सौंपा। हुकटा के कोषाध्यक्ष मनजीत व मूलराज ने बताया कि हुकटा की इकाई चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी ने महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी, भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह से मुलाकात की और अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्रुति चौधरी व विधायक घनश्याम सर्राफ, कपूर वाल्मीकि ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार ने शीतकालीन विधानसभा सत्र में हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर (सेवा की सुनिश्चितता) महाविद्यालयों के 2016 एक्सटेंशन लेक्चरर के लिए पेश इसलिए कर दिया गया है ताकि किसी का रोजगार न छूटे। अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी सेवा सुरक्षा जल्द ही दिलवाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे उनका पक्ष मुख्यमंत्री के सामने मजबूती से रखेंगे कि उन्हें समान शैक्षणिक योग्यता, समान वेतन मिले। इस अवसर पर हुकटा के कोषाध्यक्ष मनजीत व मूलराज, दीपक कुमारी, महक, अगिन दलाल, नीलम, अभिषेक, प्रियंका वैद, समुंद्र हूडा, अमित कादयान, जितेंद्र कुमार, राकेश पंघाल आदि मौजूद रहे।