Haryana News : मंत्री अनिल विज का एक्शन, निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही से बच्ची की मौत के मामले में एएसआई को किया सस्पेंड
ललित शर्मा हप्र/कैथल, 10 जनवरी (हप्र)
Haryana News : आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज पहुंचे थे। मंत्री अनिल विज ने सीवन निवासी शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के मकान में आई दरारों के मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पंचायती विभाग की लापरवाही से हुए नुकसान में तत्कालीन ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए गए। बता दें कि मंत्री के सामने मकान में दरार आने की शिकायत को पिछली बैठक में अगली बैठक में रखा गया था, लेकिन शुक्रवार की बैठक में भी इस पर कोई समाधान नहीं हो पाया है।
ऐसे में शुक्रवार को मंत्री अनिल विज ने ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए और डीसी को सरपंच के खिलाफ भी कारवाई करने का कहा है। इसके साथ ही शिकायकर्ता के मकान की रिर्पाअ बनाने के लिए कमेटी बनाए जाए। इसके लिए कुरूक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम मकान का मुआयना करेगी। वह अपनी रिर्पोट प्रस्तु करेगी।
अगली शिकायत सुनते हुए मंत्री विज ने बैठक में किठाना गांव में स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण आठ वर्षीय बच्चे की मौत मामले में जांच अधिकारी एएसआई को निलंबित किया है। इस मामले में मंत्री ने एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उस पर समझौते का दबाव बनाया।
वहीं, इस मामले में मंत्री ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने भी निर्देश जारी किए। वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्ती से जांच करने के आदेश दिए। मंत्री विज ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। मामले को प्रशासनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर गंभीरता से लिया जाएगा।