Haryana News : पाली गांव में मेगा कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित
फरीदाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज और वीरीना फाउंडेशन ने पाली गांव में एक मेगा कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया। शिविर इम्पीरियल ऑटो की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत आयोजित हुआ, जिसमें कैंसर की शुरुआती पहचान और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में 732 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 127 लोगों ने उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से अपनी जांच कराई। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की। इसके अतिरिक्त, सिर और गर्दन के कैंसर, ओरल कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और ब्लड कैंसर की भी जांच की गई। शिविर में एक विशेष बस का उपयोग किया गया, जो अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित थी। इस बस में मैमोग्राफी, फेफड़ों की जांच एक्स.रे और अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए उन्नत सुविधाएं मौजूद थीं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई। कार्यक्रम में वीरीना फाउंडेशन के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह और डायरेक्टर उपासना सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई। फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. ज्योति रवि और डॉ. माघवेंद्र सिंह ने कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर के संचालन में स्वयंसेवक प्रियांशु और उनकी टीम और प्रदीप कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।