For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : छह महीने में गुरुग्राम में दिखेंगे व्यापक बदलाव

10:23 AM Dec 02, 2024 IST
haryana news   छह महीने में गुरुग्राम में दिखेंगे व्यापक बदलाव
बादशाहपुर में रविवार को कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह के अभिनंदन समारोह में मौजूद पार्टी के नेता बेगराज यादव। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 दिसंबर (हप्र)
उद्योग, वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अगले 6 महीने में गुरुग्राम जिले में विकास परियोजनाओं के संबंध में धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली परियोजनाओं के दृष्टिगत राव नरबीर सिंह से आपकी जो भी अपेक्षाएं हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।
बादशाहपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह बात कही। वे जब खुली जीप में वाटिका चौक से बादशाहपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया।
राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ पिछले 10 वर्षों में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए है। जिनका अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उनके माध्यम से आमजन के जीवन मे आए सार्थक बदलावों का प्रभाव था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पहले से अधिक बहुमत मिला। सरकार ने पारदर्शिता के साथ मैरिट सिस्टम पर भर्ती करने का जो मजबूत तंत्र स्थापित किया है। उससे समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का भी सरकार में विश्वास बढ़ा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई युवा बेरोजगार ना रहे इसके लिए हरियाणा सरकार ने कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। युवाओं के कौशल में वृद्धि कर उनके स्वरोजगार स्थापित करने में हरियाणा सरकार प्रत्येक स्तर पर हर संभव मदद पहुँचा रही है। राव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में जो विकासुंमुख योजनाएं शुरू की गई है। उन्हें नई गति देते हुए सीएम नायब सिंह सैनी विभिन्न नई जनकल्याणकारी योजनाओं का सृजन कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में 7 मुख्यमंत्री के साथ कार्य करने का अवसर मिला है।
इनमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबसे मिलनसार व्यक्ति हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि उन्हें हमेशा मुख्यमंत्री की आमजनमानस में सरकारी योजनाओं की पहुंच तथा उपयोग को अधिकतम करने की अपील को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि कोई इससे वंचित न रह जाए।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यक्रम के आयोजक मुकेश यादव जेलदार, वीरेंद्र यादव, पार्षद कुलदीप यादव, मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव, मनोज, पार्षद सुभाष फौजी, जय भगवान मंगल, बेगराज यादव, तेजराम सैनी, सरपंच प्रवीण सैनी, रामेतंवर रामगढ़, जयपाल राघव, रॉबिन राव, अजय यादव दिनेश यादव, लाल त्यागी और सुभाष सरपंच मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement