For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: झज्जर के मछरौली में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, परिजनों ने जताया हत्या का शक

01:39 PM Mar 25, 2025 IST
haryana news  झज्जर के मछरौली में फंदे से लटकी मिली विवाहिता  परिजनों ने जताया हत्या का शक
Advertisement

झज्जर, 25 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Haryana News: झज्जर जिले के माछरौली गांव में एक विवाहिता ने कथित रूप से ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय किरण, पत्नी बिजेंद्र निवासी माछरौली के रूप में हुई है।

गांव मुनीमपुर निवासी किरण की शादी कई साल पहले माछरौली निवासी बिजेंद्र के साथ हुई थी। किरण के मायके वालों ने बताया कि विवाह के बाद से ही किरण को दहेज कम लाने के कारण ससुराल पक्ष की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

Advertisement

मृतका के भाई तस्वीर ने आरोप लगाया कि किरण की सास और पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उनकी हर मांग को पूरा करने के बावजूद वे नए-नए तरीके से परेशान करते रहते थे।

परिजनों के अनुसार किरण के बैंक खाते को जबरन बदलवाकर ससुराल पक्ष के नियंत्रण में कर लिया गया और उसके सभी पैसे निकाल लिए गए। जब किरण को बेटी हुई तो सास ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। मंगलवार को अचानक उन्हें सूचना मिली कि किरण ने घर में फांसी लगा ली है।

परिजन जब नागरिक अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि किरण के सारे गहने उतारे जा चुके थे। ससुराल पक्ष से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई कि किरण को मारकर फांसी पर लटकाया गया है।

पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनिरुद्ध चौहान नागरिक अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों और साक्ष्यों को एकत्र कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर किरण के पति, सास, जेठ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका के शव का पोस्टमार्टम झज्जर नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement