मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : सरकार की बेरुखी, प्रशासन की अनदेखी से कई परियोजनाएं वर्षों से लंबित

10:25 AM Dec 05, 2024 IST

कालका (पंचकूला), 4 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कालका विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य जन सुविधाओं से जुड़ी लंबित विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। बंसल ने आरोप लगाते कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहे कालका क्षेत्र में कमजोर नेतृत्व, भाजपा सरकार की बेरुखी तथा प्रशासन की अनदेखी के कारण क्षेत्र के लाखों लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि रायतन क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याएं हैं। रायतन में बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है। इसी प्रकार पिछले लगभग 7 वर्षों से बाईपास का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है जिससे पिंजौर वासियों को ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पा रही है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। 2016 में केंद्र की भाजपा सरकार ने एचएमटी ट्रैक्टर फैक्टरी को बंद कर दिया था जिससे कालका के हजारों लोग रोजगार के भारी संकट से जूझ रहे हैं।
खुद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कालका में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा लेकिन सरकार और प्रशासन अभी तक अस्पताल भवन निर्माण के लिए जमीन का मामला ही नहीं सुलझा पाए हैं। रायतन क्षेत्र में मंजूर 66 केवी बिजली सबस्टेशन निर्माण का मामला भी वर्षों से लंबित पड़ा है। इसी प्रकार अमरावती बिजली एसडीओ ऑफिस कार्यालय का मामला भी लंबित पड़ा है। कालका क्षेत्र के 52 गांव में पेरीफेरी एक्ट की समस्या से परेशान हैं, यही नहीं धारा 7ए लगने के कारण लोगों की जमीन और मकानों की रजिस्ट्रियां भी नहीं हो पा रही हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र की, विशेषकर नगर परिषद कालका, पिंजौर की लगभग 80 अनियमित कॉलोनियों को रेगुलर नहीं किया गया है ।

Advertisement

Advertisement