Haryana News : ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ सहित कई अहम मुद्दों पर सदन में हुई चर्चा
नारनौल, 18 दिसंबर (हप्र)
युवा संसद प्रतियोगिताओं की कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरियावास तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौखुता में युवा संसद 2024 का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में पर्यवेक्षक संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. सतबीर ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता संजय शर्मा तथा डाइट प्रवक्ता अरुण कुमार उपस्थित रहे। संयोजन विद्यालय की राजनीतिक विज्ञान की प्रवक्ता सुनीता कुमारी ने किया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक संजय शर्मा ने कहा कि युवा संसद युवाओं में लोकतांत्रिक भावनाओं के बीज रोपित करती है। युवा संसद का उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। युवा संसद के आयोजन से बच्चे लोकतांत्रिक प्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और संसदीय प्रणाली का भी बारीकी से अवलोकन कर सकते हैं। पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने कहा कि संसद की प्रक्रिया को जीवंत देखना एक नया अनुभव रहा। बच्चों द्वारा पूरी प्रक्रिया का मंचन बहुत बेहतर ढंग से किया गया। इस युवा संसद में मुख्य विषय ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ बिल रखा गया। इसके अलावा छात्रों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा में खामियां, प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटाले, शिक्षा में भ्रष्टाचार और रोजगार के अवसर जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की। युवा संसद में मंत्री, विपक्ष के नेता, स्पीकर और प्रधानमंत्री जैसी भूमिकाएं निभाईं और पूरी कार्यवाही वास्तविक संसद की तरह संचालित की।