For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश में छापामारी

12:29 PM May 21, 2025 IST
haryana news  चरखी दादरी में बड़ी कार्रवाई  अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश में छापामारी
झुग्गी बस्तियों में अभियान चलाती पुलिस। हप्र
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र, चरखी दादरी, 21 मई

Advertisement

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कई झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया। यह कार्रवाई एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में सिटी थाना पुलिस द्वारा की गई।

पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की और पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी और अगर इनमें फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “जिन व्यक्तियों के पास संदेहास्पद या फर्जी आईडी मिले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और विधिसम्मत तरीके से उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”

गौरतलब है कि हाल ही में भारत-पाक तनावपूर्ण हालात के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस पृष्ठभूमि में देशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान व निर्वासन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

चरखी दादरी में हुई इस कार्रवाई को इसी सुरक्षा अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और आमजन में सतर्कता बढ़ाने का संदेश गया है।

फिलहाल कब्जे में लिए गए दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जिसके बाद फर्जी नागरिकता और पहचान के आधार पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

Advertisement
Tags :
Advertisement