For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: रोहतक के बोहर माजरा में बड़ा हादसा, सीवर की जहरीली गैस ने ली पिता व दो बेटों की जान

10:55 AM May 14, 2025 IST
haryana news  रोहतक के बोहर माजरा में बड़ा हादसा  सीवर की जहरीली गैस ने ली पिता व दो बेटों की जान
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

रोहतक, 14 मई (अनिल शर्मा/निस)

Advertisement

Haryana News:  हरियाणा के रोहतक जिले के बोहर माजरा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब घर के बाहर ओवरफ्लो हो रहे सीवर की सफाई के लिए उतरे पूर्व सैनिक महाबीर और उनके दो बेटे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया।

पूर्व सैनिक महाबीर के घर के बाहर सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रही थी। महाबीर ने बुधवार सुबह सीवर का ढक्कन हटाया और स्थिति देखने के लिए झुके ही थे कि फिसलकर अंदर गिर गए। उन्हें निकालने के लिए उनका बड़ा बेटा दीपक सीवर में उतरा, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। इसके बाद छोटे बेटे लक्ष्मण ने भी अंदर जाकर दोनों को निकालने की कोशिश की, मगर वह भी बाहर नहीं निकल सका।

Advertisement

तीनों के बाहर न आने पर परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सीवर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Advertisement
Tags :
Advertisement