Haryana News : जले तार को न बदलने पर लाइनमैन निलंबित
सोनीपत, 29 नवंबर (हप्र)
बिजली के खंभे पर लगे मीटर से घर में जा रहे जले तार के मामले में शिकायत करने के बावजूद समाधान न करने पर डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को संबंधित लाइनमैन को निलंबित करने के आदेश दिए। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन रहे रहे थे। इस दौरान फौजी कॉलोनी निवासी कैप्टन जगबीर सिंह की शिकायत की सुनवाई करते लाइनमैन को निलंबित करने के आदेश दिए। इस मौके पर 63 शिकायतों की सुनवाई की जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया। 55 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें। सभी संबंधित विभागाध्यक्ष स्वयं समाधान शिविर में उपस्थित रहें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को जब समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा जाए तो उस पर विभाग तुरंत कार्यवाही करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि गोहाना, गन्नौर व खरखौदा उपमंडल स्तर के लिए शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित शिकायतों के लिए नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालयों में भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान एडीसी अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, सहायक पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।