For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : भट्टे पर मजदूर की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या, तीन युवकों पर आरोप

04:05 PM May 01, 2025 IST
haryana news   भट्टे पर मजदूर की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या  तीन युवकों पर आरोप
Advertisement

बलराम बंसल/होडल, 1 मई (निस)

Advertisement

Haryana News : होडल के पेंगलतू गांव स्थित ईंटों के भट्टे पर तीन युवकों पर एक मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। करीब छह दिन चले उपचार के बाद मृतक ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के शव को जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पेंगलतू गांव के रहने वाले साहिल ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को वह अपने भाई विकास और अरुण के साथ भट्टे पर ट्रॉली में ईंट की भराई कर रहा था। इस दौरान भट्टे पर काम करने वाला गढ़ी का रहने वाला रोहतास आया और उनके साथ गाली गलौज करने लगा। रोहतास ने उनके साथ मारपीट भी की।

Advertisement

इसके बाद उन्होंने अपने पिता शीशराम को सूचित किया। शीशराम मौके पर पहुंचे और रोहतास को समझाया। लेकिन रोहतास ने अपने दो साथियों धर्मू और मूला को मौके पर बुला लिया। आरोपितों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया और उनके पिता के साथ मारपीट की। आरोपितों ने उनके पिता को भट्टे पर लगी ग्रिड से धक्का दे दिया, जिससे उनके पिता नीचे गिर गए।

इसके बाद भी आरोपितों ने उनके पिता पर ईंट बरसाई। इससे उनके पिता की रीड की हड्डी और पैरों में चोट आई। वह अपने पिता को लेकर सरकारी अस्पताल गए। जहां से उनके पिता को रेफर कर दिया गया। इसके बाद वह अपने पिता को लेकर शहर के निजी अस्पताल गए, जहां 30 अप्रैल को उनके पिता ने दम तोड़ दिया।

होडल पुलिस द्वारा तीन आरोपियों धर्मू, रोहतास, मूला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व शव को पलवल सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है व इस मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement