मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कुंजपुरा के युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने लगाई शव भारत लाने की गुहार

07:21 AM Dec 31, 2024 IST
मनीष का फाइल फोटो।

करनाल, 30 दिसंबर (हप्र)
गांव कुंजपुरा करनाल के 27 वर्षीय मनीष की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मनीष की मौत की सूचना मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। रोते-बिलखते परिजनों ने सरकार से मांग की है कि मनीष के शव को वापस भारत लाया जाए ताकि रीति-रिवाज के साथ शव का संस्कार किया जा सके। मृतक के परिजनों ने बताया कि मनीष गांव से करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका में गया था, उसे अमेरिका भेजने के लिए परिजनों ने 38 लाख रुपये का कर्ज लिया था। मनीष अमेरिका में एक स्टोर पर काम कर रहा था, घर की माली हालात मजबूत नहीं थी। मनीष घर पर कुछ पैसे भी भेज देता था कि ताकि घर की आर्थिक हालत ठीक हो सके। मिली जानकारी अनुसार मनीष ने अमेरिका में टैक्सी चलाने के लिए टैस्ट भी पास कर लिया था। परिजनों की मानें तो उन्होंने रविवार अल सुबह करीब 4 बजे मनीष से बातचीत की थी, इसके एक घंटे बाद गांव में फोन आया कि मनीष की तबीयत खराब हो गई है, उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
एक घंटे बाद अमेरिका में मनीष के साथ रहने वाले उसके दोस्तों का फोन आया कि मनीष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि उसे हार्ट फेलियर हुआ है। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि मृतक मनीष का शव भारत लाने में हरियाणा सरकार मदद करे।

Advertisement

Advertisement