मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: कुमारी सैलजा बोलीं- किसानों का 873 करोड़ रुपये का भुगतान अटका

01:34 PM Apr 27, 2025 IST
कुमारी सैलजा।

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत की कमाई के लिए कई हफ्तों से इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था। आज भी करीब 873 करोड़ रुपये का भुगतान अटका हुआ है।

कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि अनाज मंडियों में भारी अव्यवस्था है, उठान की व्यवस्था चरमरा गई है और गेहूं के ढेर सड़ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट, श्रमिक और प्रबंधन हर मोर्चे पर अव्यवस्था फैली हुई है, लेकिन भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में किसान केवल खोखले वादों और झूठी घोषणाओं का बोझ ढोने को मजबूर हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आधे से अधिक खरीद सीजन बीत जाने के बावजूद किसानों को उनकी फसल का उचित भुगतान नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें खरीफ फसलों की बिजाई में भी कठिनाई हो रही है। सैलजा ने केंद्रीय खाद्यान्न खरीद पोर्टल के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देशभर में अब तक 127 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है और 33 लाख किसानों ने एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसानों का पूरा डाटा मौजूद होते हुए भी तैयारी में भारी लापरवाही बरती गई है।

रविवार को कुमारी सैलजा करनाल के सेक्टर-7 स्थित हलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देते हुए सैलजा ने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे देश की क्षति है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आतंकियों की इन कायराना हरकतों का उचित जवाब देगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsKumari Seljaकुमारी सैलजाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार