Haryana News : नये साल में कालका को मिलेगी चमचमाती सड़कों की सौगात
एस अग्निहोत्री/हमारे प्रतिनिधि
कालका (पंचकूला), 29 दिसंबर
कालका विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को नए साल में नयी चमक मिलने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 38 सड़कों के नवीनीकरण और निर्माण का कार्य आरंभ करवाने का आश्वासन प्राप्त किया है। रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए।
विधायक शक्ति रानी शर्मा ने सीएम सैनी के सामने कालका विधानसभा के चार मंडलों मोरनी, कालका, रायपुर रानी और पिंजौर की खराब सड़कों और नयी सड़कों की आवश्यकता को प्राथमिकता के साथ उठाया। सीएम ने इस पर सहमति जताते हुए निर्देश दिया कि नए साल में सड़कों का काम तेजी से शुरू किया जाए। शक्ति रानी शर्मा ने इस पहल के लिए सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कालका को नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारा लक्ष्य है। जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है, और हम वादे पूरे करेंगे।
चुनावी वादा जो अब होगा पूरा
विधानसभा चुनाव के दौरान सड़कों की खराब हालत और अभाव प्रमुख मुद्दा बने थे। जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विधायक ने चुनाव के दौरान सड़कों को ठीक कराने का वादा किया था। अब इस वादे को पूरा करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है।
इन 38 सड़कों का होगा उद्धार
मोरनी मंडल : पलासरा से मोरनी, शेरला ताल से ठंडोग, और ठंडोग से हर का घाट की सड़कों का रिकार्पेटिंग।
पिंजौर मंडल : वालदबाला से शेर जवेंण और बाड़ीवाला पुल से ठाठर तक की सड़कें।
रायपुररानी मंडल : गांव नानकपुर से सोतवाला और हरिपुर गांव की सड़क।
कालका मंडल : कालका मील से पपलोहा होते हुए खेड़ावाली और गांव लेही से करणपुर टांडा तक।