मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कांट्रेक्ट पर कार्यरत 1500 असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी होगी सुरक्षित

08:23 AM Dec 17, 2024 IST

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कांट्रेक्ट पर कार्यरत 1500 सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसरों) के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार अब उनके रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित करने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि गेस्ट टीचर्स और एक्सटेंशन लेक्चरर्स की तर्ज पर कांट्रेक्ट पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरी भी रिटायरमेंट की उम्र तक सुरक्षित की जाएगी।
पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अनुबंधित सहायक प्राध्यापक को हटाया नहीं जाएगा। अगले साल इस दिशा में कानून लाने का प्रस्ताव है, जिससे उनकी सेवा सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने यह बयान पंचकूला में आयोजित एक रक्तदान शिविर के दौरान दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि असिस्टेंट प्रोफेसरों को नौकरी की सुरक्षा देकर सरकार उनकी चिंताओं को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह मुद्दा उठाया गया था।

Advertisement

हुकटा के अध्यक्ष ने रखी मांगें

हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सभी मानकों और प्रक्रिया के तहत हुई है। लेकिन नियमित नियुक्ति का इंतजार करते हुए कई शिक्षक उम्र सीमा पार कर चुके हैं, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गेस्ट टीचर्स और एक्सटेंशन लेक्चरर्स को पहले ही सेवा सुरक्षा दी जा चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालयों के कांट्रेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर अब तक इससे वंचित हैं।

Advertisement
Advertisement