For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : एमबीए-पीएचडी के दाखिलों में स्कैम के पोस्टरों से अटा जींद की सीआरएसयू का कैंपस, विभागीय जांच जारी

04:34 PM Feb 10, 2025 IST
haryana news   एमबीए पीएचडी के दाखिलों में स्कैम के पोस्टरों से अटा जींद की सीआरएसयू का कैंपस  विभागीय जांच जारी
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 10 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Haryana News : जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का कैंपस सोमवार को यूनिवर्सिटी में एमबीए-पीएचडी के दाखिलों में हुए कथित स्कैम का अखाड़ा बन गया। यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को जगह-जगह जहां सूरा, वहां समस्या, सूरा हटाओ, यूनिवर्सिटी बचाओ के पोस्टर लगा दिए गए। इससे यूनिवर्सिटी में माहौल काफी गर्मा गया।

सोमवार को जब यूनिवर्सिटी में क्लासेज शुरू हुई, और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे, तो यूनिवर्सिटी कैंपस एमबीए पीएचडी में दाखिलों में कथित स्कैम के पोस्टरों से अटा नजर आया। जगह-जगह और खासकर प्रबंधन विभाग में इस कथित स्कैम के पोस्टर सबसे ज्यादा लगे हुए थे। यूनिवर्सिटी के गलियारों, जहां से विद्यार्थियों और स्टाफ का आना-जाना होता है, उन गलियारों के फर्श पर भी पोस्टर लगे हुए थे, जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे।

Advertisement

जींद की सीआरएसयू में एमबीए में पीएचडी में दाखिलों में कथित स्कैम बारे लगे पोस्टर।

जहां सूरा, वहां समस्या, सूरा हटाओ, यूनिवर्सिटी बचाओ के लगे पोस्टर

यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को जहां सूरा, वहां समस्या, सूरा हटाओ, यूनिवर्सिटी बचाओ के पोस्टर भी लगे हुए थे। यह पोस्टर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ जसबीर सूरा के कार्यालय के बाहर विशेष रूप से लगाए गए थे। इस तरह के पोस्टर यूनिवर्सिटी में एमबीए में पीएचडी के दाखिलों में हुए घोटाले पर ज्यादा केंद्रित थे। इनमें कुछ दूसरे आरोप भी प्रबंधन विभाग तथा इसके अध्यक्ष डॉ जसबीर सूरा की कार्यप्रणाली पर लगाए गए थे।

यूनिवर्सिटी में एमबीए में पीएचडी में दाखिलों की हो रही विभागीय जांच

यहां यह उल्लेखनीय है की जींद की सीआरएसयू के प्रबंधन विभाग में पीएचडी में दाखिलों में बहुत बड़े स्तर पर हुए कथित घोटाले की विभागीय जांच 3 सदसियंजंच समिति कर रही है। यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी के आदेश पर यह जांच चल रही है। अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। दरअसल सीआरएसयू में एमबीए में पीएचडी में केवल 4 सीटों पर दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हुई थी, लेकिन दाखिले 12 कर दिए गए। इसी को लेकर यूनिवर्सिटी में बहुत बड़ा विवाद चल रहा है। सोमवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में जिस तरह के पोस्ट लगाए गए, वह इसी स्कैम से जुड़े हुए थे।

सीआरएसयू के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष को टारगेट करते हुए लगाए गए पोस्टर। हप्र

डॉ सूरा ने कहा, वह अपना काम कर रहे, दूसरे अपना

इस मामले में सीआरएसयू के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ जसबीर सूरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं। पोस्टर लगाने वाले अपना काम करते रहें। उन्हें मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना।

रजिस्ट्रार ने कहा, हो रही विभागीय जांच, पोस्टर लगाना गलत

यूनिवर्सिटी कैंपस में एमबीए में पीएचडी में दाखिलों में कथित स्कैम को लेकर सोमवार को लगे पोस्टरों के बारे में यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि एमबीए में पीएचडी में दाखिलों में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच 3 सदस्यीय जांच कमेटी कर रही है। जांच में समय लगता है, क्योंकि जल्दबाजी में की गई जांच में तथ्य छूटने का खतरा रहता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्रवाई होगी। जहां तक यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह के पोस्टर लगाने की बात है, तो वह सही नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement