For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

haryana news : बैठक में छाए जर्जर सड़कें, पैसे लेकर पेंशन बनाने के मुद्दे

10:55 AM Nov 23, 2024 IST
haryana news   बैठक में छाए जर्जर सड़कें  पैसे लेकर पेंशन बनाने के मुद्दे
कैथल में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक में मौजूद नवनिर्वाचित चेयरमैन कर्मबीर कौल, विधायक सतपाल जांबा और अन्य पार्षद। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 नवंबर (हप्र)
जिला परिषद भवन में शुक्रवार को 13 महीने के बाद जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन कर्मबीर कौल ने की। बैठक में पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा ने भी शिरकत की। बैठक में पूर्व चेयरमैन दीप मलिक जाखौली को छोड़कर 21 में से 20 पार्षदों ने हिस्सा लिया। हाउस की बैठक में गांवों में नौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में गैरहाजिर रहे चार अधिकारियों को अध्यक्ष ने नोटिस भेजा। इन अधिकारियों में बिजली निगम, डीएफएससी, रोजगार कार्यालय सहित अन्य एक विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि जो अधिकारी बैठक को गंभीरता से नहीं लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वे ऐसे अधिकारियों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौपेंगे। बैठक में जर्जर सड़कें, गांवों में पानी, बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे छाए रहे। बैठक में बेटियों के स्कूल, कॉलेज जाने के लिए बसों की समस्या भी कई पार्षदों ने उठाई। बैठक में कई पार्षदों ने पेंशन विभाग पर पैसे लेकर पेंशन बनाने के आरोप भी लगाए।

Advertisement

20 पार्षदों ने गोद लिए एक-एक गांव और स्कूल

बैठक में सभी 20 पार्षदों ने अपना स्वयं का गांव छोड़कर एक-एक गांव व एक-एक स्कूल भी गोद लिया। पार्षदों ने कहा कि वे गोद लिए गांवों को चकाचक करेंगे। वार्ड-7 की पार्षद कमलेश शर्मा ने बेटियों के लिए स्कूल बसों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि युवा नशे की ओर जा रहा है इस पर भी हम सबकों मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने अपने वार्ड में वाटर कूलर न लगाने पर भी नाराजगी जताई।

जिला परिषद भवन का होगा जीर्णोद्धार

बैठक में करीब नौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों को दी गई मंजूरी के तहत जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार सहित वार्डों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार के कार्य को मंजूरी। मुख्य गेट, शौचालय का निर्माण। फास्ट वाईफाई लगाना। मल्टी एल्मीरा बनवाना।
जिला परिषद परिसर में हेल्प डेस्क और हेल्प लाइन नंबर जारी करना। जिला परिषद की अधिकृत जमीनों की ब्यौरा जारी करना। सरकारी गाड़ी के लिए एचकेआरएन के तहत चालक और सेवादार की भर्ती को मंजूरी। जिला परिषद भवन में वन स्टॉप सेंटर। जिला परिषद भवन में कृषि और रोजगार कार्यालय को शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया।

Advertisement

ब्लैकमेल करते हैं आईटीआई एक्टिविस्ट: चेयरमैन

चेयरमैन कर्मवीर कौल ने कहा कि आरटीआई लगाना गलत नहीं है। जानकारी हासिल करना भी कुछ गलत बात नहीं है लेकिन आरटीआई एक्टिविस्ट बनकर ब्लेकमैल करना करना गलत है। ऐसे लोगों को भी अंकुश लगाना चाहिए। ऐसे लोग सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला पार्षदों को ब्लैकमेल करते हैं और विकास कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं।

ये समस्याएं भी उठी

वार्ड आठ से पार्षद ममता रानी के प्रतिनिधि बलजीत ने शिक्षा के गिर रहे स्तर को सुधारने की मांग उठाई। सरकारी स्कूलों से घट रहे बच्चों पर उन्होंने चिंता वक्त की। उन्होंने स्कूलों में अच्छे से काम न करने वाले टीचरों के तबादले की मांग भी की। पार्षद कर्मवीर फौजी ने 22 एकड़ में बने खेल स्टेडियम की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया। पार्षद नेहा तंवर के प्रतिनिधि विकास तंवर ने कहा कि उनके गांव क्योड़क में 10 एकड़ में बने एग्रीक्लचर सब सेंटर को लेकर कहा कि उनकी जमीन गई लेकिन सेंटर अब तक शुरू नहीं हुआ जबकि उसका 90 प्रतिशत काम भी हो चुका है। अब वह खंडहर में तबदील हो रहा है।

10 मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में गांवों में विकास कार्यों को लेकर 10 मुद्दों पर चर्चा हुई। नए अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद यह पहली बैठक थी। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल को जिप का नया अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कर्मबीर कौल ने पूरी बैठक में गांवों में विकास कार्य करवाने की बात पर जोर दिया। इसके बाद पार्षदों को विकास करवाने को लेकर उनकी शक्तियों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में पार्षदों की ओर से पानी, सडक़ और परिवहन संबंधी समस्याओं को सदन के समक्ष रखा। अधिकतर समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सदन की ओर से मंजूरी दी गई।

Advertisement
Advertisement