For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : खाली जगह से झाड़ियां हटाकर खेल मैदान बनाने के दिये निर्देश

07:50 AM Nov 28, 2024 IST
haryana news   खाली जगह से झाड़ियां हटाकर खेल मैदान बनाने के दिये निर्देश
कैथल स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों से फीडबैक लेती डीसी प्रीति। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 27 नवंबर
डीसी प्रीति ने पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जगह का निरीक्षण किया। जहां से झाड़ियों आदि को हटवाकर मैदान बनाये जाने पर चर्चा की, ताकि बच्चों को उन खेलों के लिए भी मैदान मिल सके, जिन खेलों के लिए अभी विद्यालय परिसर में मैदान नहीं हैं। उन्होंनेे प्रिंसिपल व अन्य अधिकारियों के साथ अन्य खेल के मैदानों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद डीसी प्रीति बच्चों की मैस में पहुंचीं, जहां बच्चों को दिये जा रहे खाने के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने साथ ही रसोई के पीछे के क्षेत्र में जाकर बारीकी से जानकारी जुटाई।
इसके बाद डीसी ने लड़कियों के हॉस्टल में जाकर उनके साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने लड़कियों के होस्टल में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग सहित लड़कों के होस्टल में कनिष्ठ वर्ग में जाकर बच्चों से संवाद किया। जब डीसी ने बच्चों से पूछा कि वे जीवन में क्या बनना चाहते हैं तो बच्चों में किसी ने कहा वे यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, किसी ने कहा कि वह नवोदय विद्यालय में अध्यापक तो किसी ने डॉक्टर तो किसी ने आर्मी ऑफिसर बनना अपना लक्ष्य बताया।
डीसी बच्चों के जवाब से काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि वे बच्चों को लघु सचिवालय में भी लेकर आएं, जहां उनसे आवश्यक संवाद किया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता, सीएमओ डा. रेनू चावला सहित पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रबंधन समिति में शामिल अभिभावक भी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रिंसिपल ने की 2 कक्ष, खुला जिम बनाने की मांग

विद्यालय प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता ने उपरोक्त एजेंडों के अलावा विद्यालय में दो कक्ष बनवाये जाने, विद्यार्थियों के लिए खुला जिम बनवाये जाने, विद्यार्थियों के लिए आरओ प्लांट लगवाए जाने जैसे एजेंडे प्रस्तुत किए। डीसी ने सभी एजेंडों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले विद्यालय स्टॉफ ने प्रिंसिपल ने स्टॉफ सहित विद्यालय में पहुंचने पर डीसी का स्वागत किया। वहीं, विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अगुवाई कर डीसी को विद्यालय परिसर के अंदर तक ले गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement