For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : बदमाश को पकड़ने गए इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस में शोक की लहर

09:45 PM Jun 19, 2025 IST
haryana news   बदमाश को पकड़ने गए इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से निधन  पुलिस में शोक की लहर
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

हथीन, 19 जून (निस) :

Advertisement

इमरजेंसी रिस्पॉस व्हीकल (ईआरवी) डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मौहम्मद का अचानक निधन हो गया। शुक्रवार को बीके अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनके निधन को लेकर जिला पुलिस में शोक का माहौल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय बहीन थाना एरिया में एक बदमाश के होने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गांव नांगल जाट गई थी। दूसरी तरफ जिस आरोपी को पकड़ने पुलिस गई थी उसने गांव नांगल जाट में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की। जमीन विवाद में दोनों तरफ से करीब छह राउंड फायरिंग होने की बात कही गई।

Advertisement

पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी जयपाल फायरिंग करता हुआ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। झगड़े और फायरिंग की सूचना पर डायल 112 के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची। ईआरवी 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद भी गांव पहुंचे। गांव में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और आनन-फानन में तुरंत ही उपचार के लिए पलवल लाया गया।

पलवल में डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सीधा फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। फरीदाबाद में डाक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दिवंगत इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद के परिजनो को सूचना भेज दी गई है। नूंह जिला के गांव सालाहेडी के रहने वाले थे और साल 2026 में रिटायर्ड होना था।

Advertisement
Tags :
Advertisement