haryana news : बेटियों को समान दर्जा देने की पहल : गांव पुर में घुड़चड़ी की अनोखी परंपरा
भिवानी, 22 नवंबर (हप्र)
गांव पुर के पवन कुमार ने अपनी दोनों बेटियों की शादी से पहले एक अनोखी पहल की शुरुआत की। उन्होंने अपनी बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर गांव में घुड़चढ़ी निकाली, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। पारंपरिक रूप से घुड़चढ़ी केवल लड़कों के विवाह में होती थी, लेकिन अब सामाजिक बदलाव के चलते यह रस्म बेटियों के लिए भी निभाई गई। इस पहल से पवन कुमार ने समाज में लिंग समानता का संदेश दिया। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि उनकी बेटियां हमेशा से बराबरी की हकदार रही हैं और उन्होंने अपनी बेटियों को बेटे की तरह ही पाला। बेटियों की इच्छा थी कि उनकी भी घुड़चढ़ी निकाली जाए, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि लड़कियों को भी सम्मान और समान दर्जा मिलना चाहिए।
इस पहल से पहले, बवानी खेड़ा के पुर गांव में ‘हर घर बेटी के नाम’ की पहल शुरू की गई थी, जिसमें घरों के बाहर बेटियों के नाम की प्लेट लगाई जाती है, ताकि उनकी पहचान को बढ़ावा मिल सके। यह पहल इस बात का प्रतीक है कि अब लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव की सोच को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं।