मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: जींद जेल में बिजली ठीक करने के बहाने सीढ़ी पर चढ़ा कैदी और हो गया फरार

09:26 AM Apr 09, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 9 अप्रैल

Advertisement

Haryana News: जींद के जिला कारागार से एक कैदी फरार हो गया। मर्डर के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था। रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, जिसे ठीक करने के बहाने वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है।

खनौरी के बनारसी का निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे।

Advertisement

जींद के जिला कारागार अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि कैदी के जेल से फरार होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जेल में बिजली का कुछ काम चल रहा था, जिसके लिए सीढ़ी आदि रखी थी। इसी का फायदा उठाकर कैदी राकेश जेल से फरार हो गया। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind jailjind newsprisoner abscondedकैदी फरारजींद जेलजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार