मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : पंजाब में भाजपा सरकार आने पर एमएसपी पर खरीदेंगे फसलें : सैनी

07:20 AM Jan 19, 2025 IST
रोपड़ में शनिवार को आंखों के इलाज के लिए मोबाइल बस को झंडी दिखाते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की सच्ची हितैषी हैं, इसका प्रमाण हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की शत-प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 12 लाख किसानों के खातों में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं और देरी से भुगतान पर 78 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में किसानों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह विधानसभा में बिल लाकर किसानों की फसलों की शत-प्रतिशत एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था लागू करें। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह बातें रोपड़ में आयोजित सैनी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल हरियाणा में खरीफ सीजन में देर से बारिश होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े। फिर भी, राज्य सरकार ने किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस प्रदान किया।
इसके अलावा, उन्होंने किडनी रोगियों के लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सेवा की शुरुआत की। आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है, जिसके तहत अब तक 2500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पास किए गए नारी शक्ति वंदन बिल का भी उल्लेख किया, जिसके तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
उन्होंने समाज सुधारक शरणदीप कौर और शिक्षा की अग्रणी सावित्रीबाई फुले के योगदान को भी सराहा। मुख्यमंत्री ने सैनी समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की और इस मौके पर आंखों के इलाज के लिए मोबाइल बस को हरी झंडी भी दिखाई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
BJP GovernmentCropsmspNaib Singh Sainiएमएसपीकिसाननायब सिंह सैनीपंजाबहरियाणा