Haryana News : एचपीएससी बना हेराफेरी, धांधली और गड़बड़झाले का अड्डा : रणदीप सुरजेवाला
चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर सांसद व कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नायब सैनी सरकार की तथाकथित पारदर्शी नौकरी भर्ती प्रणाली को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। हरियाणा की भाजपा सरकार व हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि एचपीएससी अब हेराफेरी, धांधली और गड़बड़झाले का अड्डा बन गया है। सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन नौकरी भर्ती के प्रश्नपत्र व पूरी भर्ती प्रणाली संदेह, मिलीभगत तथा घालमेल के घेरे में आ खड़ी होती है और मुख्यमंत्री नायब सैनी व एचपीएससी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हाल में ही चल रही एचपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में रोज उजागर हो रही गड़बड़ियां, घालमेल, गलतियां व त्रुटिपूर्ण प्रश्नपत्रों ने साल 2019 से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंतजार कर रहे हरियाणा के लाखों युवक व युवतियों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। रणदीप ने कहा कि इसकी सीधी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री सैनी व बिहार से आयात कर हरियाणा पर थोपे गए एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा की है।
रणदीप ने कागजात और सबूत जारी करते हुए कहा कि ‘हेराफेरी की एचपीएससी, यानी हेराफेरी सर्विस कमीशन’ में भाजपा सरकार में लगातार घोटाले और गड़बड़ियां हो रही हैं, पर उन पर पर्दा डालने और झूठी जांच के नाम पर मामले को रफा-दफा कर हरियाणा के युवाओं के भविष्य को एक अंधेरे गर्त में धकेला जा रहा है।