मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: अमेरिका का सपना दिखाकर ग्वाटेमाला में बनाया बंधक, 20,000 डॉलर फिरौती मांगी

01:18 PM Mar 11, 2025 IST

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 11 मार्च

Advertisement

Haryana News: अमेरिका जाने की चाहत में दो युवा ऐसे जाल में फंसे कि अब उनकी जिंदगी दांव पर लगी है। हरियाणा के कैथल जिले के मोहना गांव निवासी युवराज और पंजाब के एक युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजने का झांसा देकर ग्वाटेमाला में बंधक बना लिया गया। डोंकरों ने दोनों पर पिस्तौल तानकर बेरहमी से पीटा और उनके परिवारों को वीडियो भेजकर 20,000 डॉलर (करीब 17.5 लाख रुपये) फिरौती की मांग की।

पापा, पैसे भेज दो... नहीं तो मार देंगे!

बेटे का रोता-बिलखता वीडियो देखकर युवराज के पिता कुलदीप की रूह कांप उठी। वीडियो में डोंकरों ने युवकों को फर्श पर उल्टा लिटाकर थप्पड़ों और लातों से पीटा। फिर पिस्तौल लोड कर धमकाया कि पैसे दो, वरना लाश भी नहीं मिलेगी।

Advertisement

41 लाख में तय हुई थी डील, 14 लाख पहले ही डकार गए एजेंट

युवराज के पिता ने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए तीन एजेंटों से 41 लाख रुपये में सौदा किया था। एजेंटों ने कहा था कि "पूरा पैसा तभी देना जब अमेरिका पहुंच जाएगा", लेकिन 14 लाख रुपये पहले ही ठग लिए। अक्तूबर 2024 में युवराज को डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया। कुछ दिनों तक फोन पर बातचीत होती रही, लेकिन अचानक कॉल आना बंद हो गया। एजेंटों ने परिजनों को बहलाया कि युवराज जंगलों और समुद्र के रास्ते अमेरिका जा रहा है, वहां नेटवर्क नहीं मिलता, पर हकीकत कुछ और ही थी।

फिरौती के बिना रिहाई नहीं

युवराज के पिता ने जब एजेंटों से बेटे को बचाने की गुहार लगाई, तो साफ जवाब मिला कि अगर उसे जिंदा देखना चाहते हो तो पैसे दो। बेटे का गिड़गिड़ाता वीडियो भी आया –'पापा, नवजोत भाई और माइकल भाई के खाते में पैसे डाल दो... जितने ये कहें, डाल दो! नहीं तो ये लोग मार देंगे!

तीन एजेंटों पर केस किया दर्ज

पूंडरी थाना पुलिस ने कुरुक्षेत्र निवासी माइकल उर्फ नीटू, दुसैन के नवजोत और देवेंद्र के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि तीनों आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Donkey RouteFake Travel Agentharyana newsHindi NewsTravel Agent