Haryana News : हरियाणा की महिला टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
07:32 AM Dec 16, 2024 IST
Advertisement
बरवाला, 15 दिसंबर (निस)
राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को पराजित करके प्रतियोगिता जीती। भिवानी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की जिस टीम ने यह उपलब्धि हासिल की, उसमें रिद्धनाथ स्कूल बालक की तीन होनहार खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने खेल के बलबूते पर अन्य राज्यों की टीमों के साथ-साथ फाइनल में पंजाब को भी हराया। इन तीन खिलाड़ियों निकिता, अर्पिता और बिंदिया व उनके प्रशिक्षक सतीश पूनिया की संचालक साधु राम रेडडू ने सराहना की।
स्कूल एमडी जगदीप रेड्डू ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने पर इन तीनों खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। इस बेहतरीन उपलब्धि पर प्रधानाचार्य राम अवतार सिंह व ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई।
Advertisement
Advertisement