For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : फरीदाबाद में गुर्जर महोत्सव कल से

10:07 AM Dec 22, 2024 IST
haryana news   फरीदाबाद में गुर्जर महोत्सव कल से
फरीदाबाद में शनिवार को गुर्जर महोत्सव-2024 के संदर्भ में जानकारी देते अध्यक्ष दिवाकर बिधूड़ी, रणबीर चंदीला व गुर्जर समाज के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में गुर्जर महोत्सव 23 से 25 दिसंबर को आयोजित होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह आयोजन गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इसे सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया जाएगा। इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी जाएगी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहासए हमारे लोक नृत्य, रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह जानकारी गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के तत्वावधान में सेक्टर 16 गुर्जर भवन में आयाेजित पत्रकार वार्ता में दी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के अध्यक्ष दिवाकर विधूड़ी, रणबीर चंदीला, जगबीर नागर, निरंजन नागर, रणदीप चौहान, हंसराज कपासिया, सूरज घोड़ारोप, एडवोकेट राजेश खटाना आदि लोगों ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement