मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी वसूल युवाओं को परेशान किया : सैलजा

09:49 AM Dec 31, 2024 IST

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलने को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम रही है और अब परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि जो सरकार कफन पर भी जीएसटी वसूल सकती है, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने उन माता-पिता के सपनों को आय का स्रोत बना दिया है, जो अपनी मेहनत से बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक-एक पैसा बचाते थे।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं की चिंता छोड़ दी है और अब परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल रही है, जबकि हर परीक्षा में पेपर लीक होते रहते हैं, जिससे युवाओं का पैसा बर्बाद हो जाता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार सचमुच युवाओं के हित में काम कर रही होती, तो परीक्षा फॉर्म पर लगे जीएसटी को समाप्त कर देती।

Advertisement

Advertisement