मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : 21 विभागों के ग्रुप-डी कर्मचारी होंगे प्रमोट; मुख्य सचिव ने सभी विभागों से मांगा योग्य उम्मीदवारों का ब्यौरा

04:51 PM Jun 25, 2025 IST
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की फाइल फोटो। डीपीआर

चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा सरकार ने ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की प्रमोशन करने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संदर्भ में 21 विभागों के प्रशासनिक सचिवों व विभाग प्रमुखों से इस संदर्भ में ब्यौरा मांगा है। ग्रुप-डी के उन कर्मचारियों के केस बनाकर भेजने को कहा है, जो प्रमोशन के हकदार हैं। इससे पहले इसी साल 12 मार्च, 4 अप्रैल और 5 मई को भी मुख्य सचिव की ओर से इस संदर्भ में विभागों को पत्र लिखा गया था।

जिन 21 विभागों के कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा उनमें कृषि, कला एवं संस्कृति, जनगणना, सहकारिता, सीआईडी, खाद्य एवं आपूर्ति, विदेश सहयोग, राजभवन, हाउसिंग फॉर ऑल, ग्रीवेंसिज, सूचना प्रोद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन, संस्थागत वित्तीय एवं क्रेडिट कंट्रोल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, विकास एवं पंचायत, बिजली, विज्ञान एवं तकनीकी, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, परिवहन तथा विजिलेंस डिपार्टमेंट शामिल हैं।

Advertisement

इन सभी 21 विभागों को इस संदर्भ में ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जानकारी भेजने के लिए प्रफोर्मा भी भेजा गया है। इसी के हिसाब से कर्मचारियों की डिटेल सरकार को देनी होगी। इनमें ग्रुप-सी के उन पदों के बारे में भी बताना होगा, जिन पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रमोट किया जाएगा। कर्मचारियों की सेवा अवधि, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, पे-स्केल के अलावा सभी प्रकार की जानकारी देनी होगी। साथ ही, विभाग प्रमुख को संबंधित कर्मचारी के बारे में टिप्प्णी भी करनी होगी।

खाली पदों का मांगा जा चुका ब्यौरा

इससे पहले मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों, बोर्ड-निगमों के अलावा जिलों के अधिकारियों से ग्रुप-डी के खाली पदों का ब्यौरा मांगा जा चुका है। खाली पदों को भरने के लिए डिमांड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेजी जाएगी। ग्रुप-सी के लिए सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) के लिए आयोग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर चुका है। 13 लाख 48 हजार से अधिक युवाओं ने ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन किया है। यह परीक्षा जुलाई में होने की उम्मीद है। इसके बाद ग्रुप-डी के लिए होने वाली सीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी।

गुरुद्वारा आयोग ने भेजी डिमांड

वहीं दूसरी ओर, हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग ने भी विभिन्न 13 पदों की डिमांड भेजी है। आयोग के ओएसडी की ओर से इस संदर्भ में मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सभी विभाग प्रमुखों तथा बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखा है। विभागों व बोर्ड-निगमों से जुड़े कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति पर होंगी। इनमें रीडर, निजी सचिव, सहायक, स्टेनो टाइपिस्ट, क्लर्क, डॉटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, चपरासी आदि के पद शामिल हैं।

प्रतिस्पर्धा आयोग में विकल्प

हरियाणा में कार्यरत ऑल इंडिया सर्विस और सेंट्रल सिविल सर्विस के अधिकारियों के पास भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में प्रतिनियुक्ति पर जाने का मौका है। आयोग की ओर से भेजी गई डिमांड के बारे में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को अगवत करवाया है। इनमें एडवाइजर (लॉ), ज्वाइंट डायरेक्टर (लॉ), ज्वाइंट डायरेक्टर (एफए), ज्वाइंट डायरेक्टर (आईटी), असिस्टेंड डायरेक्टर (सीएस), पीपीएस, ऑफिस मैनेजर आदि के पद शामिल हैं। प्रतिस्पर्धा आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों – मुंबई व चेन्नई के लिए होंगी।

Advertisement
Tags :
Anurag RastogiCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार