मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: बहादुरगढ़ के परनाला गांव में किरयाना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

11:35 AM Jun 29, 2025 IST
मृतक की फाइल फोटो। व परिजन। निस

बहादुरगढ़, 29 जून (निस)

Advertisement

Haryana News: शहर से सटे परनाला गांव की हरिजन चौपाल के पास एक किरयाना दुकानदार की रविवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का शक गांव के ही युवकों पर जताया गया है।

हत्या उस वक्त की गई, जब मृतक सतबीर अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था। उसी दौरान तीन युवक मोटरसाईकिल पर आए और दुकान के अंदर घुसकर सतबीर को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। एक आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठा है, जबकि दो आरोपी मृतक को गोली मार रहे हैं।

Advertisement

मामला आपसी रंजिश का बताया गया है। मृतक के बेटे ने गांव की भांजी से प्रेम विवाह किया था। दोनों के मकान भी आसपास ही हैं। उसी प्रेम विवाह की रंजिश के चलते इस वारदात का शक जताया गया है। मृतक के भाई मोहर सिंह ने बताया कि लड़की के परिजन उन्हें धमकी देते थे जिसके लिए पुलिस सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब ये घटना हो गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन परिवार को दिया है।

Advertisement
Tags :
Bahadurgarh newsharyana newsHindi Newsmurder in bahadurgarhबहादुरगढ़ में हत्याबहादुरगढ़ समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार