For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर रही बेहतरीन कार्य : Shyam Singh Rana

10:29 AM Dec 02, 2024 IST
haryana news   सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर रही बेहतरीन कार्य   shyam singh rana
कैथल के आर्यन स्कूल में रविवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का स्वागत करते स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने रविवार को आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर शिक्षण संस्थान द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है ताकि हर वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करके सफलता हासिल कर सके। सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों का भी शिक्षा के क्षेत्र मे पूर्ण सहयोग रहता है। इन दोनों संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करके देश में प्रगति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम योगदान होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना पर्ची बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। अब युवाओं को पढक़र ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी, क्योंकि सफलता का शॉर्ट कट नहीं है और पर्ची खर्ची की परंपरा अब समाप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है। जिस देश में अनुशासन, शांति और अच्छा वातावरण होगा, वह देश तरक्की करेगा। यदि हम खेलेंगे तो हमारा मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास होगा और एक टीम वर्क की भावना पैदा होगी। उन्होंने शिक्षण संस्थान को पांच लाख रुपये देने की घोषणा
भी की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement