For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : सरकार शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक बनाने के प्रति संकल्पबद्ध : सीएम

07:23 AM Dec 14, 2024 IST
haryana news   सरकार शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक बनाने के प्रति संकल्पबद्ध   सीएम
Advertisement

अंबाला, 13 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवान एवं रोजगारपरक बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार ने अपने संकल्प-पत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय पाठ्यक्रम में कोडिंग, डेटा विश्लेषण, डिजिटल सुरक्षा जैसे डिजिटल साक्षरता विषयों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, हर स्कूल में उम्मीद काउंसलिंग स्थापित की जाएगी और कक्षा-9 से राज्य के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग भी अनिवार्य करेंगे। संकल्प-पत्र के अनुसार सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक का अनुपात सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को जिला अंबाला के गांव तेपला स्थित नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में विवेकानंद भवन के भू-तल खण्ड के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर को 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान वर्ष 1977 से देशभर में अपने 25 हजार से भी अधिक स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है। विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद युवाओं के अंदर हमने विश्वास पैदा करने का काम किया है। अब हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है। योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलने पर युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। इससे पहले उत्तर क्षेत्र महामंत्री विद्या भारती देशराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप खेड़ा व स्कूल प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने नंद लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement