For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : घग्गर नदी पुल का उद्घाटन, सीएम बोले- पंचकूला बनेगा स्मार्ट सिटी

08:56 AM Apr 20, 2025 IST
haryana news   घग्गर नदी पुल का उद्घाटन  सीएम बोले  पंचकूला बनेगा स्मार्ट सिटी
पंचकूला में घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सैनी। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला 19 अप्रैल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के ध्येय को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार को 55 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया। इन परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये की लागत से घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, सेक्टर 28 व 31 में 4 करोड़ 64 लाख 59 हजार रुपये से दो डिस्पेंसरियों के भवनों और बरवाला के गांव कनौली में 74 लाख 38 हजार रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय का शिलान्यास शामिल है।
इसके अलावा, उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। सैनी ने कहा कि आज जो उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गये हैं, वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ उसे एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होंगे। हमारा लक्ष्य पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी बनाना है, जहां नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पंचकूला के विकास को नई गति और दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि माता मनसा देवी और नाडा साहिब की छत्रछाया में फल-फूल रही पंचकूला नगरी के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की वे हमसे 10 वर्षों के विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं। पहले वह अपने समय का रिपोर्ट कार्ड दे। सैनी ने कहा कि चुनावों के दौरान किए गए 240 संकल्पों में से 19 संकल्प पूरे कर दिए हैं और 99 पर तीव्र गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश की जनता से किए एक -एक संकल्प को पूरा किया जाएगा। कैिबनेट मंत्री आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के नाते मेरा सपना है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, इसको लेकर सरकार गंभीर है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम से मांग की है कि पंचकूला में एक विश्वविद्यालय खोला जाए। इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, ओम प्रकाश देवीनगर, सीबी गोयल व गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

घग्गर नदी पर बना पुल

शाॅर्ट कट का काम करेगा पुल, 7िकमी. कम होगी दूरी

घग्गर नदी पर पुल का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह पुल 360 मीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है। अब इस पुल से जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला और मोहाली एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह पुल विशेषकर, उन लोगों के लिए एक शॉर्टकट का काम करेगा, जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टरों की तरफ आना-जाना पड़ता है। इससे लोगों की करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।

पंजाब-चंडीगढ़ को भी मिलगा फायदा... यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पीआर 7 रिंग रोड का हिस्सा है। जब यह रिंग रोड बन जाएगा, तो पंचकूला ही नहीं चंडीगढ़ को भी यातायात के दबाव से मुक्ति मिल जाएगी। पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इस पुल के खुल जाने से सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा, बरवाला-रामगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement