For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: जींद में CNG टैंकर से गैस रिसाव से मचा हड़कंप, तत्परता से टला बड़ा हादसा

01:27 PM Apr 03, 2025 IST
haryana news  जींद में cng टैंकर से गैस रिसाव से मचा हड़कंप  तत्परता से टला बड़ा हादसा
Advertisement

जींद, 3 अप्रैल (जसमेर मलिक/हप्र)

Advertisement

Haryana News: शहर में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब CNG सिलेंडरों से भरे टैंकर में अचानक गैस रिसाव हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को बीच सड़क पर रोककर अस्थायी रूप से रिसाव को बंद किया, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई।

उचाना के खापड़ गांव निवासी प्रदीप वीरवार सुबह सफीदों के जयपुर गांव से टैंकर में CNG रीफिल करवाकर लौट रहा था। निर्जन गांव के पास अचानक उसे गैस रिसाव की दुर्गंध महसूस हुई। तुरंत ही उसने टैंकर को साइड में रोका और चेकिंग शुरू की। जांच में पता चला कि एक सिलेंडर की पाइप निकल गई थी और उसमें से गैस तेजी से लीक हो रही थी।

Advertisement

अलर्ट पर प्रशासन, सड़क पर हड़कंप

गैस लीक होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और वाहन सड़क के दोनों ओर दूर-दूर खड़े हो गए। देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया। ड्राइवर ने अस्थायी व्यवस्था कर पाइप को जाम किया और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया। सुरक्षा उपायों के तहत रिसाव वाले सिलेंडर की गैस सप्लाई बंद की गई और उसे अलग किया गया।

बड़ा हादसा होने से बचा

टैंकर में 50 से अधिक CNG सिलेंडर भरे हुए थे। यदि गैस में आग लग जाती या सिलेंडर फट जाता, तो भारी जान-माल की हानि हो सकती थी। प्रशासन की तत्परता और ड्राइवर की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। बाद में टैंकर को बाईपास पर ले जाया गया और मैकेनिक को बुलाकर गैस रिसाव को पूरी तरह ठीक कराया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement