For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : गन्नौर नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा की कुर्सी छिनी

07:14 AM Jan 11, 2025 IST
haryana news   गन्नौर नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा की कुर्सी छिनी
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 10 जनवरी (हप्र)
नगर पालिका परिसर में पार्षदों द्वारा नगर पालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। कई महीने से पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और उन्हें आज उनकी मुहिम सफल हो गई। चुनाव के करीब ढ़ाई साल बाद की कुर्सी चली गई। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नपाध्यक्ष अरुण त्यागी के अलावा 13 पार्षद मौजूद थे, जबकि नपा उपाध्यक्ष समेत 4 पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे। सुरक्षा के दृष्टिगत गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहा। बैठक के दौरान जिन 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में हाथ उठाकर दिनेश अदलखा के खिलाफ वोटिंग की।
नपाध्यक्ष ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। बैठक में दो तिहाई से अधिक पार्षदों द्वारा अविश्वास के समर्थन में वोटिंग करने के कारण उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
बता दें कि गत दिनों जिला उपायुक्त के समक्ष 13 पार्षदों ने नपा उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शपथ पत्र दाखिल किए थे, लेकिन बैठक के लिए समय निर्धारित न करने की वजह से नाराज पार्षद हाई कोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद बैठक के लिए 13 दिसंबर निर्धारित कर शपथ पत्र वेरिफाई किए गए। 3 जनवरी को अविश्वास बैठक आयोजित हुई, लेकिन बैठक में एसडीएम के न पहुंचने की वजह से वह स्थगित हो गई। इस पर नाराज पार्षदों ने फिर से हाई कोर्ट के आदेशों की अवमानना की याचिका फिर से दायर कर दी। इसी बीच प्रशासन द्वारा बैठक 10 जनवरी को निर्धारित कर दी गई।
शुक्रवार को हुई इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार नए उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द ही बैठक निर्धारित की जाएगी।

Advertisement

भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक से मिले पार्षद

नगर पालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्षदों ने वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक से मुलाकात की। पार्षदों ने देवेंद्र कौशिक से उपाध्यक्ष का चुनाव जल्द निर्धारित करवाए जाने की मांग की, ताकि नया उपाध्यक्ष बनने के शहर में विकास कार्य जल्द शुरू हो सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement