मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News:  साधुओं भेष में ठग, बुजुर्ग को जाल में फंसाया, खिड़की में हाथ दबाकर अंगूठी लूटी

02:21 PM Mar 10, 2025 IST

ललित शर्मा/ हप्र, कैथल, 10 मार्च

Advertisement

Haryana News:  कैथल के ग्योंग-कठवाड़ मार्ग पर लूटपाट की एक बेहद शातिराना वारदात सामने आई है। ठगों ने साधुओं का वेश धारण कर न सिर्फ एक बुजुर्ग से ठगी की, बल्कि उसे अपनी चालाकी से जाल में फंसाकर सोने की अंगूठी भी लूट ली।

घटना 9 मार्च की शाम करीब 4 बजे की है। गांव ग्योंग निवासी मेला राम खेतों की ओर जा रहे थे, तभी एक सफेद कार उनके पास आकर रुकी। कार में बैठे तीनों लोगों ने गेरुआ वस्त्र पहन रखे थे, जिससे वे साधु प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने मेला राम को आवाज लगाई और गांव सेगा जाने का रास्ता पूछने लगे।

Advertisement

बुजुर्ग भलमनसाहत में कार के पास गए और जैसे ही खिड़की पर हाथ रखकर रास्ता समझाने लगे, कार में बैठे एक आरोपी ने झटके से शीशा ऊपर चढ़ा दिया। बुजुर्ग का हाथ खिड़की में फंस गया और इसी दौरान दूसरे ठग ने फुर्ती से उनकी आधा तोला सोने की अंगूठी खींच ली।

हाथ छुड़ाने की कोशिश, तब तक ठग हो गए फरार

बुजुर्ग ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें कुछ समझ आता, ठग खिड़की हल्की खोलकर बुजुर्ग को झटका देकर कार दौड़ाते हुए फरार हो गए। यह सब कुछ चंद सेकंडों में हुआ, जिससे बुजुर्ग सकते में आ गए। घटना के बाद मेला राम ने सदर थाना में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

क्यो बोले एसएचओ

"यह एक सुनियोजित वारदात है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इन ठगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा," – मुकेश कुमार, एसएचओ, सदर थाना।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKaithal Newsrobbery from an old manSnatchingकैथल समाचारछीनाझपटीबुजुर्ग से लूटहिंदी समाचार