मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : वॉयस क्लोनिंग से किया 2 लाख का फ्रॉड, 3 काबू

07:59 AM Nov 25, 2024 IST

सिरसा, 24 नवंबर (हप्र)
वॉयस क्लोनिंग के माध्यम से एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने पुलिस ने राजस्थान निवासी 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गांव शमशाबादपट्टी निवासी इंद्रपाल प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है। 13 अगस्त को सुबह उसके मोबाइल पर वॉट्सएप काल आई और काॅल करने वाला कहने लगा कि मैं आपका भतीजा अजय कुमार कनाडा से बोल रहा हूं। उसने कहा कि मेरे दोस्त की मां बीमार है और उसे रुपये की जरूरत है। उसके पास खाता नहीं है, इसलिए मैं आपके खाते में 8 लाख 46 हजार रुपए डाल रहा हूं। इंद्रपाल ने कहा कि मैंने अपना बैंक खाता नंबर व्हाट्सएप के जरिए उसके पास भेज दिया। 10 मिनट बाद मेरे फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते में 8 लाख 46 हजार की राशि जमा हो जाएगी। बाद में चंद्रपाल के पास एक महिला की कॉल आई और उसने बतलाया कि हम मुंबई से बोल रहे हैं और हमें आपके खाते की वेरिफिकेशन करनी है, ताकि 24 घंटे में आपके खाते में 8 लाख 46 की राशि भेजी जा सके। आधे घंटे बाद फिर वॉइस क्लोनिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले अजय कुमार की व्हाट्सएप कॉल आती है और कहने लगा कि 10 मिनट में मेरा दोस्त आपके पास पहुंच जाएगा और उसकी माताजी ज्यादा बीमार है और उनकी बाईपास सर्जरी होनी है। थोड़ी देर बाद उसके दोस्त का फोन आता है और वह उसे तुरंत खाता नंबर में चार लाख रुपए डालने के लिए कहता है।
एसपी ने बताया कि पीड़ित ने दो लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से आरोपियों के खाते में डाल दिये। बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीकानेर निवासी मुकेश, जयपुर निवासी राजवीर, और सीकर निवासी अंकित के रूप में हुई है। तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement