For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : जमकर चले लात-घूसे, हमलावरों द्वारा किए हमले का लाइव वीडियो वायरल

07:32 PM Feb 22, 2025 IST
haryana news   जमकर चले लात घूसे  हमलावरों द्वारा किए हमले का लाइव वीडियो वायरल
Advertisement

चरखी दादरी, 22 फरवरी (हप्र) :

Advertisement

Haryana News : गांव जगरामबास में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े कुछ लोगों ने एक परिवार पर लात-घूसों से जमकर हमला बोला। हमले में जहां महिलाओं की भी पिटाई की जा रही है।

वहीं, हमले का पूरा लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान निशांत नामक युवक घायल हो गया, जिसे दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव जगरामबास निवासी निशांत ने बताया कि दो दिन पहले वह घर में था तो एक पड़ौसी उनके घर में पत्थर फेंकने लगा। विरोध करने पर कहासुनी हो गई तो गाड़ियों में सवार होकर आए दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके परिवार पर लात-घूसों से हमला कर दिया।

हमले में उसकी मां व चाचा को भी चोटें लगी हैं। पीड़ित ने बताया कि गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों में महिलाएं भी शामिल थी। पूरी घटना की विडियो के साथ बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

वहीं बाढड़ा पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement