Haryana News: पानीपत में करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत
पानीपत, 15 मार्च (बिजेंद्र सिंह/हप्र)
Haryana News: पानीपत के दीनानाथ कॉलोनी में शनिवार को एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी बाल-बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद वसी उद्दीन अपने निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर लोहे का गाटर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान गाटर घर के बाहर से गुजर रही हाई-वोल्टेज बिजली की तारों से टकरा गया, जिससे उन्हें तेज करंट लग गया।
अपने पिता को तड़पते देख 13 वर्षीय बेटी नेहा (Neha) उन्हें बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान बड़ी बेटी भी बचाने आई, लेकिन सौभाग्य से उसकी जान बच गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
परिजनों के अनुसार, मृतक मोहम्मद वसी उद्दीन बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे और उनके चार बच्चे थे। उन्होंने तीन साल पहले 35 गज का प्लॉट खरीदा था और अपने बड़े बेटे की शादी के दौरान एक हिस्सा बनवा चुके थे।
जुलाई में छोटे बेटे की शादी तय थी, जिसके चलते वह ऊपरी मंजिल का निर्माण करवा रहे थे। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
शवों को बिहार ले जाएंगे परिजन
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मोहम्मद वसी उद्दीन के रिश्तेदारों ने बताया कि वे पिता-पुत्री के शवों को भागलपुर, बिहार ले जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पानीपत सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।