Haryana News : किसानों ने मांगो को लेकर कृषि मंत्री राणा को ज्ञापन सौंपा
रादौर, 15 दिसंबर (निस)
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास गांव धौडंग में जिला कार्यालय में पहुंचे। किसानों ने बुक्के भेंटकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन के सदस्य गांव धौडंग में पहुंचे और कृषि मंत्री को किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि किसानों को कर्जमुक्त किया जाए और किसानों के ट्यूबवैल की सिंचाई के लिए बिजली फ्री दी जाए। घर के बिजली के बिलों के ब्याज माफ किया जाए और किसी भी व्यक्ति का कनेक्शन ना काटा जाए। गुमथला में जो उत्तर प्रदेश से जाने वाले पुल भी श्याम सिंह राणा ने बनवाया था, उस पुल पर भी दोनों साइड में कच्चे रास्ते हैं, उनको तुरंत पक्का किया जाए। खुर्दी से दामला पुल एक साल से टूटा हुआ है, उसको भी बनवाया जाए। जिला में पशु अस्पताल हर गांव में है, लेकिन डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में डॉक्टर लगाए जाएं। सुभाष गुर्जर ने बताया कि दामला मे टूटी सड़क को लेकर भाकियू ने जो 16 दिसंबर को जो रोड जाम की चेतावनी दी थी, उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने उसको भी बनवा दिया है, इसलिए जाम रोड को स्थगित किया जाता है। गुर्जर ने बताया कि कृषि मंत्री ने खुला दरबार लगाकर किसानों की समस्याओं का मौके पर भी समाधान किया।
प्रदेश में पहले भी कृषि मंत्री होते थे जो किसानों के बारे में अनाप-शनाप बयान देते थे। यह किसानों का सौभाग्य है कि एक किसान का दर्द समझने वाले और जमीन से जुड़े रादौर के विधायक को कृषि मंत्री बनाया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को पूरा विश्वास दिलाया कि उनकी जो लोकल मांगे हैं, उनको पूरा किया जाएगा। जो मांगे मुख्यमंत्री के स्तर की है उन पर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। मंत्री ने कहा कि किसी भी समय आधी रात को भी किसान काम के लिए उनके पास आ सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन की टीम ने उनका हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर दीप राणा नंबरदार प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र कांबोज चमरोडी, यादविंदर कांबोज जयपुर, स.रविंद्रपाल सिह जसबीर अजीजपुर, अशोक डांगी, अरविंन कांबोज, बिजेंद्र राणा गोलनी, साहिल सेतिया, धर्मवीर अमलोहा, कुलविंदर सिद्ध,ओम प्रकाश चमरोडी, कर्ण चानना, बीर सिंह संधू, पवन गोयल दामला, उदय सिंह कुंजल, रणबीर ढिल्लों, राजबीर, गुरदयाल जुब्बल, गुरनाम सधुं, स.कुलदीप कुंजल आदि मौजूद रहे।