Haryana News : Farmar- धान के भाव में गिरावट से किसान मायूस
Farmar -जींद (जुलाना), 18 दिसंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे के अनाज मंडी में धान में भाव में 200 रुपये की गिरावट आने से किसानों में मायूसी का माहौल बना हुआ है। पहले जहां किसानों को उनके धान के भाव 4300 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे थे, वहीं अब दो दिन से मंडी में 4100 रुपये प्रति क्विंटल धान बिक रही है। किसानों का कहना है कि धान के भाव में गिरावट आने से उन्हें नुकसान हो रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की आवक भी कम हो रही है। पिछले साल अब तक 17 लाख 27 हजार 663 क्विंटल धान की आवक हुई थी लेकिन इस वर्ष अब तक 16 लाख 62 हजार 350 क्विंटल धान की आवक हुई है।
मंडी में सबसे ज्यादा बासमती 1121 किस्म की हुई है। मंडी में 1121 किस्म की धान की आवक 15 लाख 52 हजार 200 क्विंटल की आवक हो चुकी है। किसानों का कहना है कि अबकी बार धान की पैदावार भी कम निकल रही है और मंडी में भाव भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को दोहरा नुकसान हो रहा है।