Haryana News : प्रदेश में हर गरीब को मिलेगा पक्का घर : किरण चौधरी
भिवानी, 24 जनवरी (हप्र)
राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह पंक्ति के अंतिम में खड़े व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। किरण चौधरी कैरू खंड के विभिन्न गांवों के 124 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत पत्र सौंपने उपरांत लोगों से रूबरू थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा। केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों और किसानों की सच्ची हितैषी है। देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और सरकार प्रदेश में लोगों के लिए अनेक जनहितैषी फैसले लेकर उन्हें क्रियान्वित कर रही है।
सांसद किरण चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए पहली किस्त की राशि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली खाते में डालकर स्वीकृत पत्र वितरण के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आने वाले समय में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। इसके लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह की नेतृत्व में विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनाए गए हैं। उसी प्रकार हर गरीब को पक्का घर सरकार द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है। प्रदेश में किसानों की 24 फसलों को एसएसपी पर खरीदा जा रहा है। प्रदेश के मरू क्षेत्र में बाजरे की फसल 2650 रूपये प्रति क्विंटल बिक रही है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बीडीपीओ कार्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने कहा कि कैरू खंड के विभिन्न गांवों के 124 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत एक करोड़ 71 लाख 12 हजार रुपए से अधिक की राशि पक्का घर बनवाने के लिए दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने पहले आवेदन पत्र के साथ 45 हजार रुपये की धनराशि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली जरिये बैंक खातों डाली गई है, डोर लेवल तक घर बनने पर 60 हजार रूपये की धनराशि की दूसरी किस्त और घर के पूरा होने पर 33 हजार रूपये की धनराशि गरीब के खाते में जाएगी।