मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गेहूं का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा : रामकुमार कश्यप

07:57 AM Apr 11, 2025 IST
इन्द्री स्थित अनाज मंडी में गेहूं के ढेर के पास अधिकारियों के साथ फसल में नमी की जांच करवाते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस

इन्द्री, 10 अप्रैल (निस)
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्केट कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों व खरीद एजेंसियों की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक ने स्वयं मंडी में आई गेहूं की ढेरियों पर जाकर मशीन के माध्यम से नमी को जांचने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले। अनाज मंडी में पहुंचने पर विधायक का मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे बातचीत की।
उन्होंने मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को दिए। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे मंडी से गेहूं के उठान में और अधिक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा।
उन्होंने मार्किट कमेटी व सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि गेहूं की फसल खरीद के कार्यों के साथ-साथ उठान के कार्यों में और अधिक तेजी लाएं ताकि किसानों को मंडी परिसर में अपनी फसल डालने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेे। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव जसबीर सिंह, निरीक्षक पूजा, नवनियुक्त प्रधान सुमेरचंद कांबोज, पूर्व प्रधान महेन्द्र त्यागी, रामपाल चहल, अमित गोयल, जयप्रकाश बंसल, समय सिंह कांबोज उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement