मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: भिवानी जिले की तीनों नगरपालिकाओंं बवानीखेड़ा, सिवानी व लोहारू का चुनाव परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

12:10 PM Mar 12, 2025 IST
Haryana civic election results, Bhiwani civic election results, Haryana news, Hindi news,हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम, भिवानी निकाय चुनाव परिणाम, हरियाणा समाचार, हिंदी समाचार,

भिवानी, 12 मार्च (हप्र)

Advertisement

Haryana News: भिवानी जिले की तीन नगर पालिका लोहारू, बवानीखेड़ा व सिवानी के परिणाम आज सुबह घोषित कर दिए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गिनती के बाद बवानीखेड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा के सुंदर अत्री ने निर्दलीय प्रत्याशी पंकज महता को 1385 मतों से हराया।

सिवानी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी वंदना केडिया ने निर्दलीय प्रत्याशी अन्नु लोहिया को 1251 मतों से हराकर जीत दर्ज की। लोहारू नगर पालिका के चेयरमैन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने 43 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी रामभगत को हराया।

Advertisement

भिवानी की तीनों नगर पालिकाओं में सिर्फ बवानीखेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद पर भाजपा ने सिंबल दिया था। बाकी 46 वार्डो के पार्षद पद के चुनाव में कोई भी सिंबल किसी पार्टी ने अलॉट नहीं किया तथा लोहारू व सिवानी नगर पालिका के अध्यक्ष पदों के लिए भी किसी भी पार्टी ने कोई सिंबल अलॉट नहीं किया था।

भिवानी जिले की तीनों नगर पालिका में कुल 177 उम्मीदवारों ने तीन चेयरमैन पद व 46 पार्षद पदों के लिए अपना भविष्य आजमाया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से काऊंटिंग एजेंट व मतणगना अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में मतगणना करवाई गई। भिवानी की तीनों नगर पालिकाओं में मात्र दो राऊंड की मतगणना के बाद सुबह 10:30 बजे तक अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए।

लोहारू नगर पालिका के रिर्टनिंग अधिकारी व एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि मतणगना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कर ली गई तथा परिणाम घोषित कर दिए गए। वहीं नगर पालिका लोहारू के पद पर मात्र 43 मतों से विजेता रहे प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सभी 14 वार्डो में समान रूप से विकास करवाना रहेगी।

 

Advertisement