Haryana News : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, कौशल विकास अहम : प्रो. टंकेश्वर कुमार
नारनौल, 27 नवंबर (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नयी दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा उपस्थित रही। सेमिनार के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली के प्रो.सुरजीत मजूमदार उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने महिलाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा, कौशल विकास और स्वयं सहायता समूहों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन महिलाओं की सराहना की, जिन्होंने सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती दी है तथा समाज और अर्थव्यवस्था में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अवश्य ही यह सेमिनार ने आर्थिक विकास को गति देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा।
मुख्य अतिथि प्रो. अल्पना कटेजा ने भारत को विकसित भारत बनाने के विजन को हासिल करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान रूप से पोषित किया जाने पर जोर दिया। प्रो. मजूमदार ने नीति निर्माताओं से संतुलित विकास को समर्थन देने के लिए व्यापक आर्थिक रणनीतियों में लैंगिक समावेशिता को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। आयोजन के समापन सत्र में प्रो.सुनीता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। सत्र में पैनलिस्ट प्रो. (सेवानिवृत्त) नीरू वर्मा, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार और प्रो. सुशीला कुमारी सोनिया के साथ-साथ तकनीकी सत्र के अध्यक्षों, विद्यार्थियों, प्रतिभागियों और दर्शकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।