Haryana News : नशेड़ी चोरों ने एल्युमीनियम, तांबा निकालने के लिए अधूरे पड़े सामुदायिक केंद्र में लगाई आग
कलायत, 15 दिसंबर (निस)
नगर कलायत में नशेड़ी चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात नशेड़ियों ने रेलवे रोड पर मौजूद कबाड़ी की दुकान से करीब 75 किलो पीवीसी तार चोरी की और उसके बाद एल्युमीनियम व तांबा निकालने के लिए अधूरे पड़े सामुदायिक में रख कर आग लगा दी। चोरों द्वारा लगाई आग के कारण सामुदायिक केंद्र में बने कमरे की फॉल सीलिंग भी जलकर राख हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। सामुदायिक केंद्र के पास कबाड़ी की दुकान चला रहे रिंकू ने बताया कि बीती रात कुछ लोगों द्वारा उनके गोदाम में रखी 35 हजार रुपये कीमत की करीब 75 किलो पीवीसी तार चोरी की गई। उसके बाद सामुदायिक केंद्र में ले जाकर पीवीसी तार में आग लगाकर एल्युमीनियम व तांबा की तार निकाल कर ले गए। रिंकू ने बताया कि चोरों ने पहले गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के ऊपर कपड़ा डाल दिया ताकि किसी को कुछ दिखाई न पड़े।
नशेड़ियों और चोरों की सुरक्षित जगह बना केंद्र
स्थानीय निवासी कर्मवीर यादव, हरिओम शर्मा, दशरथ राणा, विजयपाल ईश्वर मौण ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से भगवान परशुराम के नाम से बनाए जा रहे सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य करीब साढ़े तीन वर्ष से बंद है। जो बिल्डिंग बनाई गई थी, वह भी अब खंडहर होती जा रही है। अधूरी बिल्डिंग अब नशेड़ियों के लिए सुरक्षित जगह बन गई है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व डीसी प्रीति से अधूरे पड़े सामुदायिक केंद्र में चौकीदार की व्यवस्था करने और निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाये जाने की मांग की है। थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा नशेड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।
2 करोड़ 38 लाख के भेजे जा चुके हैं एस्टीमेट : सचिव
नगरपालिका सचिव पवन शर्मा ने बताया कि सामुदायिक केंद्र निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए नपा प्रशासन द्वारा करीब 2 करोड़ 38 लाख़ रुपये के एस्टीमेट भेजे जा चुके हैं। सामुदायिक केंद्र में किसी शरारती तत्व की एंट्री न हो इसके लिए तीन में से दो गेट बंद करवाए जाएंगे, केवल एक गेट खुला रखा जाएगा और एक चौकीदार की व्यवस्था की जाएगी।