For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : डबवाली की पार्किंग के लिए दिग्विजय ने लिखा CM को पत्र, कहा- नागरिकों की सुविधा के लिए तुरंत करवाया जाए चालू

07:03 PM Apr 28, 2025 IST
haryana news   डबवाली की पार्किंग के लिए दिग्विजय ने लिखा cm को पत्र  कहा  नागरिकों की सुविधा के लिए तुरंत करवाया जाए चालू
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 अप्रैल।
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए दिग्विजय चौटाला ने डबवाली शहर के न्यू बस स्टैंड रोड क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था का मुद्दा उठाया है।

Advertisement

उन्होंने मांग की है कि डबवाली में वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को तुरंत चालू करवाया जाए। नागरिकों के लिए पार्किंग सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया जाए। दिग्विजय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

दिग्विजय ने बताया कि पार्किंग स्थल के बंद होने से क्षेत्र में अवैध पार्किंग और यातायात जाम जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि दुकानदार और आमजन 26 अप्रैल से इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे है। सोमवार को खुद दिग्विजय चौटाला भी धरना स्थल पर बैठे शहरवासियों से मिले और इस मुद्दे को लेकर उनका समर्थन किया।

Advertisement

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय ने नगरपरिषद डबवाली को प्रस्ताव पारित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने और डबवाली शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अन्य ठोस कदम उठाने की भी मांग की।

Advertisement
Tags :
Advertisement