Haryana News : बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें विभागाध्यक्ष : कृष्ण लाल पंवार
रोहतक, 21 नवंबर (हप्र/निस)
प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खनन व भू-गर्भ मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की शिकायतों का सही ढंग से निपटारा करें। उन्होंने बैठक में गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से सुनवाई के दौरान 8 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य पांच शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्थानीय ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के आयुक्त, रोहतक के उपमंडलाधीश, तहसीलदार, जिला नगर योजनाकार एवं नगर निगम की कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
मंत्री ने स्थानीय शास्त्री नगर निवासी जयपाल सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल पाइपलाइन का कार्य जल्दी पूर्ण करवाएं।
एक हजार गांवों की फिरनियां होंगी पक्की
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा तथा एक हजार गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। प्रदेश के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी तथा छ: हजार तालाबों का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी पांच वर्षों में दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।